मन की बात : पीएम मोदी ने कहा ‘हमारे Vaccine कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है, सबके प्रयास के मंत्र की शक्ति को दिखाती है’

न्यूज़ डेस्क। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने वैक्सीन से लेकर ड्रोन टेक्नोलॉजी और ‘वोकल फॉर लोकल’ से लेकर स्वच्छता अभियान तक कई मुद्दों पर अपनी राय देश के लोगों के सामने रखी। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य-कर्मियों ने अपने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की, उन्होंने Innovation के साथ अपने दृढ़ निश्चय से मानवता की सेवा का एक नया मानदंड स्थापित किया।

स्वास्थ्य-कर्मियों ने अथक परिश्रम और संकल्प से एक नई मिसाल पेश की

 

‘मन की बात’ के 82वें संस्करण में राष्ट्र को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान पीएम मोदी ने 100 करोड़ टीकाकरण के लिए देशवासियों को बधाई दी और कहा ‘100 करोड़ वैक्सीन के लक्ष्य को पार करने के बाद आज देश नए उत्साह, नई ऊर्जा से आगे बढ़ रहा है। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता, भारत के सामर्थ्य को दिखाती है।’

31 अक्तूबर को, सरदार पटेल जी की जन्म जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने लौहपुरुष को नमन करते हुए देश के लोगों से कहा कि ‘आपको भी, भारत की एकता के लिए, भारत की श्रेष्ठता के लिए कुछ-न-कुछ जरुर करना चाहिए। देखिएगा, आपके मन को कितनी संतुष्टि मिलती है।’ अगले महीने, 15 नवम्बर को हमारे देश के ऐसे ही महापुरुष, वीर योद्धा, भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म-जयंती आने वाली है। भगवान बिरसा मुंडा को ‘धरती आबा’ भी कहा जाता है, भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि- मैं ‘धरती आबा’ बिरसा मुंडा को नमन करता हूं और युवाओं से आग्रह करता हूं कि उनके बारे में और पढ़ें। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हमारे आदिवासी समूह के विशिष्ट योगदान के बारे में आप जितना जानेंगे, उतनी ही गौरव की अनुभूति होगी।’

यूएन डे और पुलिस स्मृति दिवस का भी जिक्र

पीएम मोदी ने यूएन डे के मौके पर धऱती को सुरक्षित बनाने में भारत के योगदान को याद किया और कहा कि इस धरती को एक बेहतर और सुरक्षित Planet बनाने में भारत का योगदान, विश्व भर के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिसवालों के परिवारों के योगदान को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘पुलिस के जिन साथियों ने देश सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए हैं, इस दिन हम उन्हें विशेष तौर पर याद करते हैं। मैं आज अपने इन पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिवारों को भी याद करना चाहूंगा। परिवार के सहयोग और त्याग के बिना पुलिस जैसी कठिन सेवा बहुत मुश्किल है।’

Drone Technology के क्षेत्र में युवाओं से आगे आने की अपील

देश में Drone Technology के इस्तेमाल पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने इस क्षेत्र में युवाओं को मिल रहे अवसर का जिक्र किया ‘पहले इस Sector में इतने नियम, कानून और प्रतिबंध लगाकर रखे गए थे कि Drone की असली क्षमता का इस्तेमाल भी संभव नहीं था। जिस Technology को अवसर के तौर पर देखा जाना चाहिए था, उसे संकट के तौर पर देखा गया। अगर आपको किसी भी काम के लिए Drone उड़ाना है तो License और Permission का इतना झंझट होता था कि लोग Drone के नाम से ही तौबा कर लेते थे। हमने तय किया कि इस Mindset को बदला जाए और नए Trends को अपनाया जाए।’

पीएम मोदी ने स्वच्छता और ‘VOCAL FOR LOCAL’ जैसे मुद्दों को भी उठाया

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वच्छता और ‘VOCAL FOR LOCAL’ जैसे मुद्दों को भी उठाया और कहा ‘आपको याद है न, खरीदारी मतलब ‘VOCAL FOR LOCAL’। आप local खरीदेंगे तो आपका त्योहार भी रोशन होगा और किसी गरीब भाई-बहन, किसी कारीगर, किसी बुनकर के घर में भी रोशनी आएगी। मुझे पूरा भरोसा है जो मुहिम हम सबने मिलकर शुरू की है, इस बार त्योहारों में और भी मजबूत होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.