न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जहां कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड को मंजूरी मिली, वहीं शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए अफोर्डेबेल रेंटल हाउसिंग कॉम्पलेक्स बनाने को स्वीकृति दी गई। इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने और उज्ज्वला योजना के तहत सितंबर तक फ्री LPG सिलेंडर बांटने का फैसला किया गया। वहीं कारोबारियों और कर्मचारियों को भी राहत दी गई।
एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से कृषि क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर
मोदी सरकार ने कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड की घोषणा की थी, जिसे अब मंजूरी भी मिल चुकी है। इससे कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। किसानों की उपज को बाजार तक लाने और उसे अपनी पसंद के हिसाब से बेचने में सुविधा होगी। इससे किसानों की आय दोगुनी करने में भी मदद मिलेगी।
शहरी गरीबों और प्रवासी मजदूरों के लिए बनेंगे 1.15 लाख घर
प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) के तहत शहरी गरीबों और मजदूरों के लिए घर बनाए जाएंगे। मोदी सरकार ने मजदूरों के लिए 1 लाख से ज्यादा घर बनाने को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मजदूरों के लिए 1.15 लाख घर एक बेडरूम किचन वाले बनेंगे। ये घर मजदूरों को किफायती किराये पर दिए जाएंगे। इस योजना पर करीब 600 करोड़ रुपए खर्च होगा। मौजूदा सरकारी फंड से तैयार खाली कॉम्लेक्स को अफोर्डेबेल रेंटल हाउसिंग कॉम्पलेक्स में बदला जाएगा। इसके अलावा स्पेशल इन्सेंटिव जैसे 50 प्रतिशत अतिरिक्त FAR/FSI, टैक्स राहत ऑफर किए जाएंगे। टेक्नोलॉजी इनोवेशन ग्रांट पर 600 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। शुरुआत में 3 लाख लाभार्थियों को इसमें कवर किया जाएगा।
गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार को मंजूरी
कोरोना संकट के दौरान मोदी सरकार गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन बांट रही है। अब इस योजना को नवंबर तक बढ़ाने की मंजूरी मिल चुकी है। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल में देश को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की थी। मार्च महीने में सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था।
सितंबर तक मिलेंगे फ्री सिलेंडर
कैबिनेट बैठक में एक और महत्वपूर्ण फैसला उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मिलने वाले फ्री एलपीजी सिलेंडर को लेकर हुआ। कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना लाभार्थियों को मिलने वाले फ्री एलपीजी सिलेंडर योजना का विस्तार सितंबर तक किया है। यानि उज्ज्वला लाभार्थियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर तक फ्री LPG सिलेंडर मिलेंगे।
कोरोना संकट काल में गरीबों की चिंताओं को दूर करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए आज कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण फैसले को मंजूरी दी। प्रधानंमत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे देश के 81 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे। https://t.co/Fao7LqhXbw
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2020
An important step towards transforming the agriculture sector. https://t.co/3IvemvZWn4
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2020
प्रधानमंत्री #GaribKalyanAnnaYojana के तहत पिछले तीन महीने अप्रैल, मई, जून महज 81 करोड़ लोगो को प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो अनाज चावल या गेंहू, और एक परिवार को 1 किलो दाल लगातार फ्री मिला । जो 2 रूपए और 3 रूपए में अनाज मिलता है वह भी मिलता ही रहा ।#Cabinet #CabinetDecisions pic.twitter.com/lzw4vJhVXI
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) July 8, 2020
मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री #GaribKalyanAnnaYojana के विस्तार को मंजूरी दी – जुलाई से नवंबर, 2020 तक 5 महीने के लिए अतिरिक्त खाद्यान्न का आवंटन। यह अजादी के बाद पहली ऐसी योजना बनी है की 8 महीने 81 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मिल रहा है। इतनी बड़ी योजना दुनिया में किसी भी देश में नहीं pic.twitter.com/eftVmcvHJa
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) July 8, 2020
कैबिनेट ने उज्जवला लाभार्थी की 7 करोड़ 40 लाख महिलाये है उन को 3 सिलेंडर फ्री देने का ऐलान किया था यह 3 सिलेंडर जो जून में ख़तम होने वाले थे उसकी अवधि सितम्बर तक बड़ा दी गई है । pic.twitter.com/MiIRhtSNzq
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) July 8, 2020
प्रधान मंत्री आवास योजना- #PMAY के अंतर्गत एक उप-योजना के रूप में शहरी प्रवासियों/गरीबों के लिए कम किराये वाले आवासीय परिसरों के विकास के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है ।107 शेहरो में 1 लाख 8 हज़ार छोटे फ्लैट्स तैयार है, प्रवासी मजदूरों को किराये पर देने का फैसला किया है । pic.twitter.com/3AW9WQb82r
— Prakash Javadekar (Modi Ka Parivar) (@PrakashJavdekar) July 8, 2020