2025 तक 1 ट्रिलियन डॉलर होगी इंडियन डिजिटल इकोनॉमी- पीएम मोदी

नई दिल्ली, जून 22। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन उद्घाटन सत्र में शामिल हुए। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर पीएम मोदी 23 और 24 जून को पांच देशों के समूह ब्रिक्स के बिजनेस फोरम में शामिल होंगे। यह सम्मेलन डिजिटली आयोजित होगा। बुधवार को इसके उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सफलता इनोवेशन और स्टार्टअप के साथ प्रौद्योगिकी के नेतृत्व वाले विकास पर आधारित है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हो रहा है। यही नहीं इसमें व्यापक स्तर पर सुधार भी किया जा रहा है, इसी का असर साल 2025 तक देखने को मिलेगा, जब भारतीय डिजिटल इकोनॉमी की वैल्यू एक ट्रिलियन डालर तक पहुंच जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ‘ईज ऑफ लिविंग’, पीएम गतिशक्ति के साथ बुनियादी ढांचे के निर्माण, डिजिटल परिवर्तन और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर जोर देती है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ड्रोन, हरित ऊर्जा और अंतरिक्ष सहित हर क्षेत्र में इनोवेशन का समर्थन करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज भारत मे इनोवेशन के लिए विश्व में सबसे उत्तम इकोसिस्टम है। यह भारतीय स्टार्टअप्स की बढ़ती संख्या में साफ नजर आता है। मौजूदा वक्‍त में देश के 70 हजार से अधिक स्टार्टअप्स में 100 से अधिक यूनिकार्न हैं। यही नहीं इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.