नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दोस्त और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके घर पहुंचे। PM मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे।
अरुण जेटली के निधन के वक्त PM मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए फ्रांस गए हुए थे। प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत कई विश्व नेताओं से मुलाकात कर जलवायु परिवर्तन और डिजिटल क्रांति जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
Went to the residence of late Arun Jaitley Ji. Spent time with his family members.
Destiny took Arun Ji away from us too soon but the good work he has done for India will remain immortal. pic.twitter.com/fBOOLgdqaK
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2019
फ्रांस दौरा से वापस आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के परिवार जनों से मुलाकात की। PM मोदी ने दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार जनों का ढांढस बंधाया। पीएम मोदी ने अरुण जेटली की पत्नी संगीता, बेटे रोशन और बेटी से बात की। बता दें कि अरुण जेटली का निधन 24 को AIIMS में हो गया था और प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर थे। जेटली के परिवार ने पीएम से गुजारिश कर कहा था कि वह अपना विदेश दौरा रद्द ना करें।
प्रधानमंत्री @narendramodi ने दिवंगत नेता अरुण जेटली के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन किया अर्पित pic.twitter.com/ubBoTBRAr4
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 27, 2019
प्रधानमंत्री ने जेटली के निधन पर बहरीन में रुंधे हुए गले से कहा था कि मैं गहरा दर्द दबाए हुए बैठा हूं क्योंकि मेरा दोस्त अरुण चला गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी अरुण जेटली के घर पहुंच गए थे। अमित शाह सहित देश के दिग्गज नेता जेटली के अंतिम संस्कार में मौजूद रहें।