कोविड: 19 : लगातार बढ़ रहे कोविड19 के मामले, केंद्र ने दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और UP सहित पांच राज्यों को जरूरी कदम उठाने को कहा

नई दिल्ली। कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार एक बार फिर चिंता की लकीरें बढ़ा रही है। दैनिक मामले जो कुछ दिन पहले 800 से नीचे आ गए थे, वह एक बार फिर 2000 से ऊपर पहुंच गए हैं। ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक मामलों से कम है। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में कोविड19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली के अलावा चार राज्यों को कोविड19 का प्रसार रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।

केंद्र सरकार ने दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र और मिजोरम को कोरोना संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने और चिंता वाले क्षेत्रों में जरूरत पड़ने पर पहले से ही कदम उठाने के सुझाव दिए हैं।

नई दिल्ली कोरोना की रफ्तार एक बार फिर चिंता की लकीरें बढ़ा रही है। दैनिक मामले जो कुछ दिन पहले 800 से नीचे आ गए थे, वह एक बार फिर 2000 से ऊपर पहुंच गए हैं। ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या संक्रमण के दैनिक मामलों से कम है। कोरोना से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में कोविड19 के मामले तेजी से बढ़े हैं, ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली के अलावा चार राज्यों को कोविड19 का प्रसार रोकने के लिए कार्रवाई करने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगवार को एक पत्र में दिल्ली और चार राज्यों को ‘जांच, पहचान, इलाज, टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन’ की पांच सूत्रीय रणनीति का पालन करने की सलाह दी। साथ ही पत्र में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया गया है।

पत्र में कहा गया, ‘यह आवश्यक है कि राज्य सख्त निगरानी बनाए रखें और कोरोना वायरस संक्रमण के कहीं भी हो रहे प्रसार को रोकने के लिए चिंता वाले स्थानों पर जरूरत पड़ने पर पहले ही कदम उठाएं।’ उन्होंने पत्र में कहा कि किसी भी स्तर पर ढिलाई अब तक कोविड के प्रबंधन में हासिल उपलब्धि को परास्त कर देगी।

गौरतलब है कि इन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में इस सप्ताह में संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2067 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 1547 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने-अपने घर लौट गए। पिछले 24 घंटे में कोविड19 के चलते 40 लोगों ने अपने जान गंवाई।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 12 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में 998 कोविड केस सामने थे, जबकि पिछले सप्ताह 2671 नए मामले सामने आए. इस दौरान केंद्र शासित प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह हरियाणा में भी 12 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 521 मामले सामने आए थे जबकि पिछले हफ्ते 1299 नए कोविड मामले सामने आए।

मिजोरम में भी नए मामले बढ़े हैं, जो पिछले हफ्ते 539 दर्ज हुए। महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह 693 नए कोविड19 मामले दर्ज किए गए, यहां पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.