न्यूज़ डेस्क। रविवार को वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा हो गया, कोरोना जैसी महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान की भूमिका बेहद अहम रही है। आज ही के दिन 16 जनवरी 2021 को स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई थी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से इसे बढ़ाते गए और देखते ही देखते अब तक 156 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है, हालांकि पूरी आबादी को अब भी टीका नहीं लग पाया है लेकिन करीब 70 फीसदी पात्र जनता को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है।
विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत भारत में 156 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। जिसमें से करीब 99 करोड़ टीके ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हैं।#1YearOfVaccineDrive pic.twitter.com/qfVECVIoLc
— BJP (@BJP4India) January 16, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत के टीकाकरण अभियान के एक साल पूरा होने तक देश भर में 156.02 से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। देश की 92 प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है जबकि 70 फीसदी पात्र जनसंख्या पूरी तरह से टीकाकरण युक्त हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मौके पर कुछ यादें भी साझा की हैं।
India completes one year of vaccination drive against #COVID19. Under the leadership of PM @narendramodi, India's vaccination drive is the fastest & most successful vaccination drive ever. Over 156.76 cr vaccine doses administered so far.#1YearofVaccineDrive | #CovidVaccination pic.twitter.com/zWG4rdJIQb
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 16, 2022
ज्ञात हो कि अब देश में 15 से 18 उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का काम तेजी से चल रहा है इसके अलावा बुजुर्गों को बूस्टर डोज तो हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाने का काम भी जारी है। भारत का टीकाकरण अभियान, विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान माना जा रहा है। अमेरिका में जहां 52.56 करोड़ टीके लगाए गए हैं तो ब्रिटेन में 13 करोड़ 61 लाख लोगों को दोनों डोज लगाई गई है।