खेल दिवस पर PM मोदी ने किया फिट इंडिया मूवमेंट का आगाज, लोगों को दी फिटनेस मंत्र-शुभकामनाएं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेल दिवस के मौके पर राजधानी में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की। इससे पहले स्टेज पर कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दे अलग-अलग खेल का महत्व बताया। मूवमेंट का उद्देश्य लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक बनाना है। अभियान में उद्योग, फिल्मी और खेल जगत के साथ कई हस्तियां शामिल होंगी।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक वीडियो जारी करके लोगों से इससे जुडऩे की अपील की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी लोगों से फिट इंडिया मूवमेंट में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की अपील की है। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकोम ने वीडियो शेयर कर लिखा रेडी टू गो फॉर फिट इंडिया मूवमेंट।

श्री मोदी ने पिछले दिनों मन की बात कार्यक्रम में इस अभियान का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा था कि बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सबके लिए ये बड़ा दिलचस्प अभियान होगा और ये आपका अपना होगा। यह अभियान करीब 4 साल तक चलाया जाएगा। हर कॉलेज और विश्वविद्यालय को 15 दिवसीय फिटनेस प्लान भी तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

इस मूवमेंट पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया था। मूवमेंट में सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

आज यहां जो प्रस्तुति हुई उसमें हर पल Fitness का कोई न कोई मेसेज था। परम्पराओं का स्मरण कराते हुए, हम अपने आप को किस प्रकार फिट रख सकते हैं, उसका बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण दिया गया : पीएम नरेन्द्र मोदी

खेलों का फिटनेस से सीधा नाता है। लेकिन आज जिस #FitIndiaMovement की शुरुआत हुई है, उसका विस्तार खेलों से भी आगे बढ़कर है। फिटनेस एक शब्द नहीं है बल्कि स्वस्थ और समृद्ध जीवन की एक जरूरी शर्त है : पीएम नरेन्द्र मोदी

फिटनेस हमारे जीवन के तौर तरीकों, हमारे रहन सहन का अभिन्न अंग रहा है। लेकिन समय के साथ फिटनेस को लेकर हममें एक उदासीनता आ गई है। कुछ दशक पहले तक एक सामान्य व्यक्ति के जीवन में शारीरिक गतिविधियां सहज होती थी। तकनीक के आने से शारीरिक गतिविधि कम हो गई है : पीएम

Technology ने हमारी ये हालत कर दी है कि हम चलते कम हैं। और अब वही Technology हमें बताती है कि आज आप इतने steps चले, अभी 5 हजार Steps नहीं हुए, 2 हजार Steps नहीं हुए : पीएम नरेन्द्र मोदी

https://www.youtube.com/watch?v=ZXPcZ5EdzMw

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.