नई दिल्ली । PM नरेंद्र मोदी की तरफ से घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह पैकेज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है। यह पैकेज देश को विकास तरफ लेकर जायेगा।
Government of India will facilitate provision of Rs. 20,000 cr as subordinate debt for two lakh MSMEs which are NPA or are stressed: Smt @nsitharaman #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/xaRUhvBiUQ
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
उन्होंने कहा कि MSME के लिए 6 महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। वित्त मंत्री ने MSME के लिए 3 लाख करोड़ के लोन की घोषणा की है। बिना गारंटी के 3 लाख करोड़ का लोन MSME को मिलेगा। इससे 45 लाख MSME यूनिटों को फायदा होगा।
वित्तमंत्री ने घोषणा की है कि एनपीए वाली MSME यूनिट को भी बिना गारंटी के लोन मिलेगा।वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 41 करोड़ खातों में 52,606 करोड़ रुपये डाले हैं।
Extension of Registration & Completion Date of Real Estate Projects under RERA
| @FinMinIndia | pic.twitter.com/Huf4hX8ylL
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 13, 2020
उन्होंने कहा कि सरकार संकटग्रस्त लघु एवं मझोले उद्योगों को इक्विटी के जरिए सपोर्ट करेगी। साथ ही सरकार का लक्ष्य लोकल ब्रांड्स को वैश्विक स्तर पर ले जाने का है।
आकार और क्षमता को बढ़ाने की सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं तो उसके लिए फंड्स ऑफ फंड्स का प्रावधान किया गया है। इसके माध्यम से 50,000 करोड़ रुपए का इक्विटी इन्फ्यूज़न होगा।
Relief to Contractors
• Extension of upto 6 months
• Govt agencies to partially release bank guarantees| @FinMinIndia | pic.twitter.com/uPBgqN3y58
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) May 13, 2020
25लाख से लेकर 1करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट कर जो 5करोड़ तक का व्यापार करेगा माइक्रो यूनिट कहलाएगा। स्मॉल के लिए 10करोड़ तक का निवेश और 50करोड़ तक का कारोबार और मीडियम में 20करोड़ तक का निवेश और 100करोड़ तक के टर्नओवर का प्रावधान किया गया है।
200 करोड़ से कम वाले में ग्लोबल टेंडर नहीं होंगे। इससे लघु ,सूक्ष्म, मध्यम उद्योगों को लाभ मिलेगा। आत्मनिर्भर भारत की तरफ ये एक और कदम है।
सभी केंद्रीय एजेंसियों (जैसे रेलवे, सड़क परिवहन और राजमार्ग, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, आदि) द्वारा 6 महीने तक (ठेकेदार की लागत के बिना) का एक्सटैन्शन। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/cPvU5rb1qs
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में एक सुविधा दी गई थी कि 12-12% EPF कर्मचारी और नौकरी देने वाले को भारत सरकार देगी ये पहले तीन महीनों के लिए किया गया था जिसे बढ़ाकर अगले तीन महीने जून, जुलाई और अगस्त तक कर दिया गया है। 3,67,000 ऐसी संस्थाओं के 72,22,000 ऐसे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इनको कुल मिलाकर 2500 करोड़ का लाभ मिलेगा। EPF 12-12% से कम कर अगले तीन महीने तक 10 प्रतिशत कर दिया गया है। जो हमारे सरकारी संस्थान, PSU’s और PSE’s हैं उनमें ये 12% ही रहेगा। इससे कुल मिलाकर 6750 करोड़ का लिक्विडिटी सपोर्ट इनको मिलेगा। इस तरह कर्मचारियों के हाथ में ज्यादा पैसा आएगा।
NBFC’s,हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां या माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूट के पास जो धन का अभाव रहता था उसको दूर करने के लिए 30000 करोड़ रुपए की स्पेशल लिक्विडिटी स्कीम लाई गई है जिससे इनके धन की आपूर्ति होगी, इनको बल मिलेगा और आम नागरिक को भी लाभ होगा।
बिजनेसेज और श्रमिकों के लिए EPF का योगदान अगले तीन महीने के लिए घटाया गया। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/5l1oDDYaOb
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
4500 करोड़ रुपए की आंशिक ऋण गारंटी योजना लाई गई है इसमें भारत सरकार गारंटर होगी और 20% नुकसान का वहन करेगी। इसमें डबल-ए पे पर और इससे नीचे वालों को ऋण मिल पाएगा।
बिजली वितरण कंपनियों की आय में भारी कमी के चलते 90000 करोड़ रुपए का प्रावधान टिस्कोम्स और बिजली वितरण कंपनियों के लिए किया गया है। ये पैसा पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और रुरल इलेक्ट्रीफिकेशन कॉर्पोरेशन के माध्यम से दिया जाएगा।
उपभोक्ताओं के लिए डिस्कॉम द्वारा डिजिटल भुगतान की सुविधा। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/BAvmTitHjv
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
फाइनेंशियल इयर 2020-21 के लिए नॉन सैलरी पेमेंट में TDS-TCS रेट में 25 प्रतिशत की कटौती की गई है। इससे लगभग 50करोड़ का लाभ आम जनता को मिलने वाला है।
आर्थिक पैकेज की बड़ी बातें:
- वित्त मंत्री ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियों के समक्ष गंभीर संकट को देखते हुए 90,000 करोड़ रुपए की आपात नकदी उपलब्ध करायी जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए डिस्कॉम द्वारा डिजिटल भुगतान की सुविधा। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/BAvmTitHjv
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- वित्त मंत्री ने कहा कि एनबीएफसी को आंशिक क्रेडिट गारंटी योजना के जरिये 45,000 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध करायी जाएगी।
इस योजना के परिणामस्वरूप 45,000 करोड़ रुपये की liquidity होगी। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/3J88uLxZgW
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, आवास वित्त कंपनियों और MSME (सूक्ष्म वित्त संस्थान) के लिए 30,000 करोड़ रुपए के धन के उधार की सुविधा।
यह एनबीएफसी / एचएफसी / एमएफआई और म्यूचुअल फंड के लिए liquidity सहायता प्रदान करेगा और बाजार में विश्वास पैदा करेगा। #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/VA90QK7mg6
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वृद्धि क्षमता रखने वाली लघु और मझोली इकाइयों MSME में MSME फंड ऑफ फंड के जरिये 50,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डाली जाएगी।
FoF का संचालन मदर फंड और कुछ डॉटर फंडों के माध्यम से किया जाएगा. फंड संरचना से डॉटर फंड स्तर पर 50,000 करोड़ रुपये का फंड एकत्रित करने में मदद मिलेगी. #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/OSVtIPFEZ1
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- वित्त मंत्री ने कहा कि MSME को दिये जाने पर कर्ज को लौटाने के लिये एक साल की मोहलत दी जाएगी, दबाव वाले MSME को 20,000 करोड़ रुपए का (बिना गारंटी के) कर्ज दिया जाएगा, इससे 2 लाख MSME लाभान्वित होंगे।
सरकार CGTMSE को 4,000 करोड़ रुपये का समर्थन प्रदान करेगी.
CGTMSE बैंकों को क्रेडिट गारंटी सहायता प्रदान करेगा. MSME प्रमोटर को कर्ज दिया जाएगा. यह राशि प्रमोटर द्वारा यूनिट में इक्विटी के रूप में डाली जाएगी. pic.twitter.com/j7X8Lkrzyl— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- वित्त मंत्री ने कहा कि संकट में फंसे MSME के लिए 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
To provide relief to businesses, it is proposed to extend to them additional working capital finance of 20 percent of their outstanding credit as on 29 February 2020: Smt @nsitharaman #AatmaNirbharBharatAbhiyan pic.twitter.com/qXOUoT7jEg
— Nirmala Sitharaman Office (@nsitharamanoffc) May 13, 2020
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि MSME के लिए 6 मेजर स्टेप उठाए जा रहे हैं।
- MSME को 3 लाख करोड़ रुपए का बिना गारंटी के लोन दिया जाएगा। इससे 45 लाख MSME को फायदा होगा।