भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत की नहीं हुई है और प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में रविवार को इस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है। उन्होंने कहा, हालांकि, प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 184 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,56,398 तक पहुंच गयी।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 7 फरवरी 2021
*शाम 6 बजे तक अद्यतन#LargestVaccineDrive#MPFightsCorona#JansanparkMP pic.twitter.com/X9eQPBqPPY— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) February 7, 2021
अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रदेश में इस बीमारी से कुल 3,820 लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के इंदौर एवं भोपाल में 49-49 नये मामले आये। अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में कुल 2,56,398 संक्रमितों में से अब तक 2,50,537 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 2,041 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं, रविवार को 217 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।