कोविड-19 : प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन की रणनीति को लेकर की बैठक, की तैयारियों की समीक्षा

न्यूज़ डेस्क। भारत में कोरोना की वैक्सीन पर तेजी से काम हो रहा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत की कोविड-19 वैक्सीन संबंधी रणनीति की समीक्षा के लिए बैठक की। इस महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना वायरस की वैक्केसीन को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीकी प्लेटफॉर्म और जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि बैठक में वैक्सीन निर्माण की की प्रगति, नियामक मंजूरियों और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

उन्होंने कहा, ‘जनसंख्या समूहों को प्राथमिकता देना, स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं तक पहुंच, शीत गृह ढांचे को मजबूत करना, टीके लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ाना और टीकों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए तकनीक प्लेटफॉर्म जैसे अनेक मुद्दों की समीक्षा की गई।’

प्रधानमंत्री के ट्वीट्स से समझा जा सकता है कि सरकार देशवासियों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका मुहैया कराने वाली है और इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.