कोविड वैक्सीनेशन : ‘दिसंबर तक लग सकती है देश की पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीन’, एक्सपर्ट पैनल के प्रमुख ने जताया भरोसा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण अभियान के बीच एक्सपर्ट पैनल के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने आश्वस्त किया है कि दिसंबर तक देश की पूरी व्यस्क आबादी को वैक्सीन दी जा सकती है। एनके अरोड़ा ने कहा, ‘आने वाले महीनों में वैक्सीन की सप्लाई में काफी तेजी आने की उम्मीद है और इसी आधार पर मेरा आंकलन है कि दिसंबर तक सरकार टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल कर लेगी। हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि राज्य सरकारों को भी कोविड टीकाकरण की संख्या बढ़ाकर अपने स्तर पर इसमें सहयोग देना होगा।’

खबर के मुताबिक, डॉ. एनके अरोड़ा ने बताया, ‘देश में वैक्सीन की उपलब्धता में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जून और जुलाई के महीने में इसमें इजाफा हुआ है। मई तक देश को हर महीने वैक्सीन की 5.6 करोड़ डोज मिलती थीं और अब यह संख्या 10 से 12 करोड़ है। मुझे उम्मीद है कि अगले महीने तक देश को 16 से 18 करोड़ वैक्सीन डोज मिलने लगेंगी और सितंबर तक हमारे पास हर महीने 30 करोड़ से ज्यादा डोज होंगी।

एनके अरोड़ा ने कहा, ‘वैक्सीन केंद्रों की स्थापना हमारे लिए उतनी ही बड़ी चुनौती है, जितना टीकों की उपलब्धता बढाना और ये अहम जिम्मेदारी राज्यों को निभानी होगी। हमारा लक्ष्य है कि देशभर में 75 हजार से 1 लाख तक सरकारी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए जाएं, लेकिन फिलहाल राज्यों में यह संख्या कम चल रही है और अगर हम वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाते हैं, तो फिर टीकाकरण केंद्र भी बढ़ाने होंगे।’

गौरतलब है कि 56 दिन बाद कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में पिछले तीन दिनों के दौरान बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। वहीं, टीकाकरण की दर में गिरावट आई है। अगर पिछले 7 दिनों के आंकड़े देखें तो टीकाकरण में करीब 4.7 मिलियन डोज की कमी आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि देश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए हर रोज वैक्सीन की 8.7 मिलियन डोज देने का लक्ष्य जरूरी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.