अपनी शादी टालकर कोरोना मरीजों की निस्वार्थ सेवा में लगीं हैं डॉ हर्षिता द्विवेदी

लखनऊ । BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोविड वार्ड में तैनात अपनी ड्यूटी देने वाली गोरखपुर की डॉक्टर हर्षिता द्विवेदी ने अपनी शादी टालकर कोविड संक्रमितों की सेवा करने का निर्णय लिया था। जिसके फलस्वरूप उन्हें गोरखपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल और प्रदेश के साथ-साथ देश भर में बधाइयों का तांता लग गया था लेकिन डॉ हर्षिता द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के समझौते तो सभी डॉक्टरों ने किया है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य पर प्रशंसा मिल रही है वह गर्व की बात है साथ ही में उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड में ड्यूटी करते वक्त पीपीई किट पहनना और ड्यूटी करना कितना मुश्किल होता है।

उन्होंने PPE किट में ड्यूटी करते हुए अपनी फोटो साझा करते हुए कहा कि समस्या PPE किट पहनने में नहीं बल्कि PPE किट को उतारते समय होता है उन्होंने बताया कि इस किट को बड़ी सावधानी पूर्वक उतारना पड़ता है जिससे वह और आसपास के लोग संक्रमित ना हों उन्होंने कहा कि कोविड वार्ड में ड्यूटी करना इतना आसान नहीं जितना आम जनमानस को लगता है।

PPE किट में काम करना और 8 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी देना तथा बिना खाये पिये कार्य करना आम बात नहीं है उन्होंने एक और फोटो साझा करते हुए कहा कि वह उसमें एक गर्भवती महिला की सेवा कार्य में लगी हुई हैं जो कि कोरोना संक्रमित भी है उन्होंने कहा कि यह चैलेंज उन्होंने स्वीकार किया है कि उस महिला की देखभाल तथा उसके होने वाले बच्चे की देखभाल वे स्वयं करेंगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.