लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज (22 मई) इटावा और सैफई का दौरा किया। मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से पहले 10 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण कर देगी।
इटावा में दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में Covid-19 की तीसरी लहर को लेकर गंभीर है। बच्चों को संक्रमण के खतरे से हर हाल में सुरक्षा की जाएगी। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि संक्रमण की तीसरी लहर आने से पहले ही 10 साल से कम आयु के बच्चों और उनके माता-पिता का हर हाल में टीककरण किया जाएगा।
इसके अलावा सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 31 मई से पहले कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को कम कर देगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी मेडिकल यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 300 बेड वाले पीडियाट्रिक वार्ड बनाए जाएंगे। साथ जिला अस्पतालों में भी 25-25 बेड के पीडियाट्रिक वार्ड शुरू होंगे।
दूसरी लहर का असर 31 तक खत्म करेंगे, जून में और तेज करेंगे टीकाकरण: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/p211BnfWjL
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 22, 2021
इसके अलावा सीएम आदित्यनाथ ने यह भी घोषणा की कि जिलों में न्यायिक अधिकारियों, उनके परिजनों और मीडियाकर्मियों के लिए टीकाकरण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ और नोएडा में इसकी शुरुआत कर दी गई है और हाई कोर्ट की इलाहाबाद और लखनऊ बेंच में भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा सीएम आदित्यनाथ ने गाँवों को कोरोना मुक्त बनाने के लिए अभियान चलाने का निर्देश भी दिया।
गांवों-वार्डों को कोरोना मुक्त कीजिए, मिलेगा पुरस्कार
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने 'मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव' और 'मेरा वार्ड-कोरोना मुक्त वार्ड' अभियान चलाने के दिए निर्देश pic.twitter.com/8ONZKt1jgw
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 22, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के निरीक्षण के बाद सीएम आदित्यनाथ प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुए।