रायपुर(बीएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय और पुलिस लाइन हेलीपेड में मंत्रियों-विधायकों, जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री के रूप में उनकी प्रथम विदेश यात्रा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री पुलिस लाइन हेलीपेड से विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ पेण्ड्रा के लिए रवाना हुए।
मुख्यमंत्री श्री बघेल से उनके निवास कार्यालय में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक कुलदीप जुनेजा, पुलिस लाइन हेलीपेड पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक सर्वश्री ननकी राम कंवर, बृहस्पति सिंह, यू. डी. मिंज, राम कुमार यादव, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर सहित विभिन्न जिलों से आए नागरिकों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी।