रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आज उनके निवास में प्रयास आवासीय विद्यालय रायपुर के बच्चों ने उनकी माताजी का मुखौटा लगाकर हैप्पी बर्थ डे टू यू गा कर एक अलग ही अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। बच्चों का यह अलग अंदाज मुख्यमंत्री के दिल को छू गया और वे भाव-विभोर हो उठे।
मुख्यमंत्री इन बच्चों से आत्मीयता से मिले और टाफियां देकर उनका मुह मीठा कराया एवं उनकी पढ़ाई और दी जा रही कोचिंग के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
प्रयास विद्यालय के बच्चों ने जब अलग अंदाज में दी मुख्यमंत्री कोे जन्म दिवस की बधाईhttps://t.co/uMRXApZ4h1 pic.twitter.com/ympRnpfugb
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 23, 2019