रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज युवा महोत्सव के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में गठित होने वाले राजीव युवा मितान क्लब के लोगो का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह क्लब प्रदेश के हर गांव में गठित होगा। क्लब को युवा विकास की गतिविधियां चलाने के लिए हर महीने 10 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं से इस क्लब की सदस्यता लेने का आव्हान किया। उल्लेखनीय है कि समाज सुधारक, युगपुरूष और महान दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से आज 14 जनवरी तक तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है। युवा महोत्सव में प्रदेशभर से 7 हजार से अधिक युवा कला, संस्कृति, खेल में हिस्सा लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, विधायक सर्वश्री मोहन मरकाम, धनेन्द्र साहू, शिशुपाल सोरी, अनिता योगेन्द्र शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।