रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल 15 सितम्बर को अभियंता दिवस पर इंजीनियरों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिन अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। वे भारत के महान अभियंता थे। सर विश्वेश्वरैया ने मैसूर में कृष्णा राज सागर बांध सहित अनेक बांधों के निर्माण और कई उद्योगों की स्थापना में उल्लेखनीय योगदान दिया। अपने कार्य के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण हम सबके लिए प्रेरणादायक और अनुकरणीय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र और राज्य के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। उन्होंनेे अभियंताओं से सर विश्वेश्वरैया के आदर्शों और कार्यों से प्रेरणा लेकर प्रदेश के निर्माण में योगदान देने का आव्हान किया है।
आज महान अभियंता, भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी की जयंती को #EngineersDay के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ।
सिंचाई, बाढ़ बचाव आदि के लिए विश्वेश्वरैया जी के योगदान से सभी अभियंता प्रेरणा लें और राष्ट्रनिर्माण में जुटे रहें।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 15, 2019