नई दिल्ली। कोरोना वायरस को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। भारत ने भी कोरोना वायरस काे ध्यान में रखते हुए विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रेल तक के लिए सस्पेंड कर दिया है।
कोरोना वायरस ने भारत को भी अपने चपेट में लेता नजर आ रहा है। क्योंकि COVID-19 से संक्रमित 60 मरीज भारत में हो गए हैं। कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य मंत्रालय भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय में लगातार कई राउंड बैठक की जा रही हैं। दरअसल कोरोना वायरस पर निर्माण भवन में बैठक बुलाई गई । बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, हरदीप सिंह पुरी, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
Media briefing on #COVID19 with @DrTedros. #coronavirus https://t.co/aPFXT3ex5y
— World Health Organization (WHO) (@WHO) March 11, 2020
इस बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने की। इस बैठक के बाद ही यह फैसला हुआ है कि विदेश से आने वाले लोगों का वीजा 15 अप्रेल तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाए। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस ने चीन, ईरान और इटली में महामारी रुप धारण कर लिया है।