कोरोना लॉकडाउन 5 में मिली छूट से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 900 अंक उछलकर 33000 के पार

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के पांचवें चरण में पहुंचने पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को आरंभिक कारोबार के दौरान गुलजार रहा। सेंसेक्स 900 अंकों से ज्यादा की छलांग लगागर 33000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के उपर चला गया और निफ्टी भी 250 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 9800 के ऊपर कारोबार कर रहा था।

लॉकडाउन में दी गई ढील और एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली आई। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 845.66 अंकों यानी 2.61 फीसदी की तेजी के साथ 33,269.76 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 242.50 अंकों यानी 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 9822.80 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 481.95 अंकों की तेजी के साथ 32,906.05 पर खुला और 33,334.96 तक चढ़ा। नेशेनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी पिछले सत्र के मुकाबले 146.55 अंकों की तेजी के साथ 9726.85 पर खुला और 9845.90 तक उछला।

कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार ने 24 मार्च को ही देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी, जिसकी समयसीमा पांचवीं बार बढ़ाई जा चुकी है। हालांकि पांचवें चरण में लॉकडाउन में काफी ढील दी गई है जिससे कारोबारी गतिविधियां पटरी पर लौटने की उम्मीद की जा रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.