क्या RBI ने बैन किया Google का ये App? जाने क्या है पूरी सच्चाई

न्यूज़ डेस्क। गूगल को दुनियाभर के लोग इस्तेमाल करते हैं। साथ ही गूगल के ऐप्स और सॉफ्टवर्स भी हर कोई इस्तेमाल करता आ रहा है। ऐसे में Google App को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है की इस App को भारत में RBI ने बैन कर दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, हाल ह में Google Pay ने अपना बयान देते हुए एक ट्वीट जारी किया है जिसमें Google Pay का कहना है कि भारत में अधिकृत है और ये देश के किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त UPI ऐप की तरह ही कानूनी है।

Google Pay ने कहा हमने सोशल मीडिया पर चल रहीं कुछ बातें देखी हैं, जो कहती हैं कि Google Pay के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करना कानून द्वारा संरक्षित नहीं है, क्योंकि ऐप अनधिकृत है। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि Google Pay एक थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAP) की तरह है, जो कि दूसरों की तरह ही बैंकिंग पार्टनर्स और NPCI के UPI ऑपरेशन के अधीन यूपीआई पेमेंट्स सर्विस भी प्रदान करती है। किसी भी अधिकृत टीपीएपी का इस्तेमाल करके किए गए सभी लेन देन पूरी तरह से सुधार प्रक्रियाओं द्वारा सुरक्षित हैं। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर RBI और NPCI के निर्देशों के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया द्वारा उसके प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से किए जाने वाले लेन-देन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार, Google Pay के एक व्यक्ति ने कहा कि यदि इसमें पैसे ट्रांसफर करते समय कोई भी परेशानी आती है तो इसका समाधान क़ानून द्वारा नहीं किया जा सकता, क्योंकि App अनधिकृत है। लेकिन आपको बता दे, ये गलत है और इसकी सच्चाई एनपीसीआई की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। वहीं गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि RBI ने इस तरह की कोई बात अदालत की सुनवाई में नहीं कही है। वहीं RBI ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि गूगल पे एक तृतीय पक्ष ऐप प्रदाता है और किसी भी भुगतान प्रणाली को संचालित नहीं करता है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.