रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जांजगीर-चांपा के अंतर्गत सक्ती जिले के कॉलेज ग्राउंड जेठा बाराद्वार में चुनावी सभा को संबोधित किया। विजय संकल्प शंखनाद महारैली में अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने जय जोहार से की। उन्होंने कहा, कोसा-कासा और कंचन की धरती में आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है।कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया था, आज फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं।प्रधानमंत्री ने कहा, 10 साल तक आपने मुझे देखा है, मैं आपके लिए दौड़ रहा, आपके लिए जाग रहा, इन 10 साल में मैंने एक भी छुट्टी नहीं ली है।सोशल मीडिया में लोग कहते हैं कि मोदी जी कितना काम करते हैं, दिन रात दौड़ते-भागते रहते हैं, इन कामों के बदले मैं आपसे फिर आशीर्वाद मांगने आया हूं।मैं निश्चिंत हूं क्योंकि आप लोग बहुत दिलदार हैं।बहुत आशीर्वाद देने वाले लोग हैं।मैंने जब भी आपसे आशीर्वाद मांगा तो आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
धर्म के नाम पर देश को बांटने वाली कांग्रेस आजादी के बाद पहले दिन से तुष्टिकरण में लगी हुई थी।
तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के DNA में है।
तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस को दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का हक भी छीनना पड़े तो एक सेकंड भी नहीं लगाएगी।
जबकि भाजपा सबका… pic.twitter.com/fqnSGl6GKB
— BJP (@BJP4India) April 23, 2024
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को मोदी के लिए एक घंटे निकालकर वोट करना है।आपको जांजगीर-चांपा लोकसभा से प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगडे और रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मेरी मदद से लिए दिल्ली भेजना है।उन्होंने कहा, मुझे माँ चंद्रहासिनी, अष्टभुजी मैय्या, गिरौदपुरी धाम, दामाखेड़ा की कृपा और आप सभी जनता के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है।
रामनामी समाज अपनी भक्ति, अपने समर्पण और प्रकृति प्रेम के लिए जाना जाता है।
रामनामी समाज के पूर्वजों ने बहुत पहले ही बता दिया था कि राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कब होगी।
श्री @narendramodi जी
माननीय प्रधानमंत्री pic.twitter.com/axoVqouYJp— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 23, 2024
प्रधानमंत्री ने रामनामी समाज के योगदानों को याद करते हुए कहा, रामनामी समुदाय अपनी भक्ति, समर्पण और प्रभु के प्रेम भजन के लिए जाना जाता है।कहते हैं कि रामनामी समुदाय के पूर्वजों के पहले ही बता दिया था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी।यह सौभाग्य हमें मिला।उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे। हर चुनाव में हमें पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा, गली-मोहल्लों में कांग्रेस कहा करते थे, मंदिर वहीँ बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे।आज देखिए भव्य मंदिर भी बना, तारीख भी बताई और न्योता भी दिया लेकिन कांग्रेस ने हमारी आस्था का मजाक बनाया।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है।कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं के जेब भरते रहे, झूठा वादा किया।लेकिन मोदी ने झूठा सपना नहीं दिखाया बल्कि गरीबी में जी रहे 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला।हमारी नीयत सही थी, इसलिए नतीजे भी सही मिले।हमारा 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है, हम जो कहते हैं उसे करने में कोई कमी नहीं छोड़ते।
बच्चों से स्नेह और दुलार मोदी जी के संवेदनशील व्यक्तित्व को दर्शाता है।
सक्ती की जनसभा में आई बिटिया ने मोदी जी का चित्र उन्हें सौंपा, जिसे मोदी जी ने सहर्ष स्वीकार करते हुए बिटिया को पत्र लिखने का वचन भी दिया। pic.twitter.com/ptfpcc7xAL
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 23, 2024
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, पहले छत्तीसगढ़ का किसान पानी होने के बावजूद भी धान ज्यादा नहीं उगाता था, क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फसल को बेचना और कम मूल्य की थी।लेकिन आज हमारे विष्णु देव साय की सरकार ने यह समस्या दूर कर दी है।45 हजार करोड़ रूपए बहुत कम समय में ही किसानों को मिल चुके हैं।7 हजार करोड़ रूपए किसान सम्मान निधि के किसानों को मिल चुके हैं।मेरा वादा है कि यह रकम ऐसे ही आते रहेगा|
हम खेती-किसानी में ड्रोन तकनीक के जरिए माताओं-बहनों की साझेदारी भी सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए हम ड्रोन दीदी योजना पर काम कर रहे हैं।हमारी 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी है।मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन देने वाली योजना आने वाले 5 साल तक चलती रहेगी।आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक मुफ्त स्वास्थ्य सहायता की गारंटी मिलती रहेगी।मैं आपसे कहता हूं कि यदि आपके परिवार में कोई बीमार हो जाए तो उसका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, पैसा आपका बेटा देगा।
कांग्रेस को यह समझना होगा कि जहां 140 करोड़ परिवारजनों का आशीर्वाद होता है, वहां मौत को भी इंतजार करना पड़ता है! pic.twitter.com/sO3PZ7JkWN
— Narendra Modi (@narendramodi) April 23, 2024
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार एक परिवार से रिमोट से चलाता था, इसके बाद आपने मोदी को आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री बनाया।कांग्रेस के लोग आदिवासियों की देश की सत्ता में भागीदारी को नकारते हैं, उसका विरोध किया।इतने सालो तक कांग्रेस की सत्ता रही, मगर कांग्रेस एक आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दे पाई।जब हमने बनाया तो उन्होंने इसका खुला विरोध किया।कांग्रेस ने पास ना देश के लिए कोई विजन है, ना ही कोई कल्याण की सोच है।
मैं आप सभी से पूछता हूं कि क्या गरीब माँ का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन सकता ? कांग्रेस यह नहीं चाहती थी लेकिन हमने यह सम्भव किया।गरीब सेवा के मेरे प्रयासों पर कांग्रेस वाले कहते हैं- मोदी का सिर फोड़ देंगे, लेकिन मैं बता देता हूं कि मोदी का सुरक्षा कवच मोदी की माताएं-बहनें हैं।यहां कांग्रेस के नेता कहते हैं- मोदी मर जाएं, लेकिन जहां 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद है वहां पर मौत को भी इंतेजार करना पड़ता है।इनकी ये बौखलाहट चुनाव की हार है, आपके वोट की ताकत का डर है।उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता लेकिन भाजपा को दिया वोट विकसित भारत बना सकता है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार।
आपके सहयोग से हम "मोदी की गारंटी" के हर वादे को सांय-सांय पूरा कर रहे हैं। pic.twitter.com/ikHjIBnEAk
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 23, 2024
जेठा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज महानदी के तट जेठा गांव की पावन धरती में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ है।उनका बहुत-बहुत स्वागत।लोकसभा का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, इस चुनाव में हमें मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।जिसके लिए आपको भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देना है।
श्री साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की पहचान बदल दी।इसे अपराध, भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया।जबकि पिछले चार महीने में हमने मोदी जी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार रही है, कांग्रेस के लोग वोट के लालच में भ्रम फैला रहे हैं कि उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है|
*हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण : प्रधानमंत्री