नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चुनावी रैलियों का दौर तेज हो गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव के छोटे सुपुत्र और RJD नेता तेजस्वी यादव ने नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘कुछ लोग जाति के नाम पर, कुछ धर्म के नाम पर लड़ाएंगे लेकिन बिहार के लोग इस बार बेरोज़गारी, काम के मुद्दे पर लड़ेंगे। किसान और मज़दूर के मुद्दे पर लड़ेंगे। 9 नवंबर को लालू जी की रिहाई होगी, 9 नवंबर को मेरा जन्मदिन भी है। और 10 नवंबर को नीतीश जी की विदाई है।’
मालिकों का आशीर्वाद बा।
करे के बा, लड़े का बा, जीते के बा।
गोविंदपुर, नवादा में उमड़े जनसैलाब को हमार प्रणाम बा। pic.twitter.com/0jtBRV2P53
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2020
ज्ञात हो कि नवादा रैली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे। दोनों ही नेताओं ने इस साझा रैली में बीजेपी और बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा। एक तरफ जहां तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने चुनावी मंच से एक बार फिर चीन का नाम लेते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा।
आज हिसुआ, नवादा में आदरणीय श्री @RahulGandhi जी के साथ महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/bMQ7qgGhch
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2020
बिहार की वर्तमान NDA सरकार पर निशाना साधते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार एक लैंडलॉक राज्य है, इसलिए यहा समुद्र के अभाव में कारखाने स्थापित नहीं किए जा सकते हैं। नीतीश जी, आप अब थक चुके हैं और बिहार को नहीं संभाल सकते। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा भी लैंडलॉक वाले राज्य हैं, फिर भी हमारे लोग वहां काम करने के लिए जाते हैं क्योंकि उनके वहां कारखाने हैं।’ तेजस्वी ने आगे कहा, ‘अगर मैं CM बन जाता हूं, तो मेरी पहली कैबिनेट मीटिंग में मैं बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी देने के आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। बिहार में PM का सबसे ज्यादा स्वागत किया जाता है, लेकिन उन्हें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, कारखानों के अभाव, बेरोजगारी और अन्य राज्य के मुद्दों पर जवाब देना चाहिए।’
LIVE: Shri @yadavtejashwi addresses a public rally in Nawada, Bihar. #BiharWithRahulGandhi https://t.co/siJdRJb0eh
— Congress (@INCIndia) October 23, 2020
नवादा रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी 1200 किलोमीटर जमीन ली है। जब चीन हमारी जमीन के अंदर आया तो हमारे PM ने वीरों का अपमान करते हुए ये क्यों बोला कि हिन्दुस्तान के अंदर कोई नहीं आया। आज कहते हैं कि मैं सिर झुकाता हूं।’ अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि बिहारियों से झूठ मत बोलिए आप मोदी जी, बिहारियों को यह समझाइए कि कितना रोजगार आपने दिया है, राहुल गांधी ने जनता से सवाल किया कि मोदी जी ने पिछले चुनाव में 2 करोड़ रोजगार के लिए बोला था तो क्या आपको मिला रोजगार?