न्यूज़ डेस्क। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सियासी नौटंकी के लिए जानी जाती है। फिर उन्होंने अपनी नौटंकी से राज्य की सियासत को गर्मा दिया है। लेकिन दीदी का यह सियासी दांव अब उनके लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। सोशल मीडिया पर चोट से ठीक पहले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे ममता के झूठ की पोल खुलती नजर आ रही है। वीडियो में ममता बनर्जी गाड़ी की सीट के बगल में खड़ी दिख रही है। उनके साथ उनके सुरक्षा कर्मी भी दिख रहे हैं। नंदीग्राम के जिस बिरुलिया बाजार से वो गुजर रही थी उस जगह पर खड़े होने के लिए भी जगह नहीं थी। वहीं चश्मदीदों का कहना है कि भीड़ और लोहे के पिलर की वजह से ममता दीदी को चोट लगी है।
अब तो ममता बनर्जी के साथ हुई दुर्घटना का विडियो प्रूफ भी आ गया…
pic.twitter.com/xkribNAmqs— दलीप पंचोली🇮🇳(मोदी का परिवार) (@DalipPancholi) March 10, 2021
नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लगने के समय वहां मौजूद सुमन नामक एक चश्मदीद ने कहा कि उनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई थी। उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए थे। उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई। किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया। गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी।
उनको(ममता बनर्जी) देखने के लिए जनता इकट्ठा हो गई। उन्हें देखने के लिए लोग घेरकर खड़े हो गए। उसी समय उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लग गई, धक्का तो नहीं दिया, गाड़ी धीरे-धीरे चल रही थी: नंदीग्राम में पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी को चोट लगने के समय वहां मौजूद सुमन नामक विद्यार्थी ने कहा pic.twitter.com/YCOWVZMN1n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2021
नंदीग्राम में कई चश्मदीद सामने आए हैं, जो ममता के काफिले में शामिल थे। उन्होंने कहा कि ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ। सड़क पर लगा हुआ लोहे का पिलर ड्राइवर को नहीं दिखा। ममता दीदी का पैर बाहर था और दरवाजा पिलर से टकराने के बाद पैर पर लग गया।
ममता बनर्जी के साथ हुआ "हादसा" जिसे "हमले" में तब्दील किया गया जांच के लिए तुरंत उस कार की फॉरेंसिक जांच के लिए जप्त करना चाहिए..
दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा कार का दरवाजा पिलर से टकराया स्पष्ट हो जाएगा !!@KailashOnline @MukulR_Official @SuvenduWB @DilipGhoshBJP— Dr.Santosh vyas…🌶🌶 (@DrSantoshvyas1) March 11, 2021
ये चश्मदीदों का कहना है! आप भी सुनिए
दीदी को सड़क पर लगे एंगल पर गाड़ी का दरवाजा टकराकर बंद होने से चोट आयी है। बाकी जांच के बाद ही यथास्थिति पता चल पाएगी। दीदी जल्द स्वस्थ हों यही कामना 🙏🏻 pic.twitter.com/Lnh75wStmQ— Shweta Bhattacharya (@spbhattacharya) March 11, 2021