कोलाकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले शुरू हुई राजनीतिक हिंसा अब चुनावों के साथ-साथ अब और बढ़ती जा रही है। अब तक विधानसभा के तीन चरणों की वोटिंग के दौरान छिटपुट हिंसा की खबरें आम हो चुकी है। वहीं चौथे चरण से पहले आज कूचबिहार में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमले की खबर आई हैं। जानकारी के दिलीप घोष के काफिले पर सीतलकुची में हमला किया गया है, जिसमें उनकी गाड़ी के शीशे तोड दिए।
https://twitter.com/DilipGhoshBJP/status/1379799165153148935?s=20
दिलीप घोष में हुए हमले का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगा है। आरोप ये है कि सैकड़ों की संख्या में टीएमसी समर्थकों ने गाड़ी पर हमला बोल दिया। इतना ही नहीं इस दौरान क्षेत्र में बमबाजी भी की गई। खबरों के मुताबिक सीतलकुची में कॉलेज मठ के पास बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष की चुनावी जनसभा थी। इस दौरान उन पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए, हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया कि इस हमले में किसी को चोटें आई हैं या नहीं।