बिना सहारे के पोल पर चढ़ रही यह बच्ची आपको कर देगी हैरान, देखिए वायरल वीडियो

नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोल पर चढ़ने की कोशिश कर रही 7 साल की बच्ची का वीडियो वायरल हो गया है। बच्ची का नाम अरत होसैनी है, यह लिवरपूल अकादमी की फुटबॉलर है। इस वीडियो में को आईएएस अधिकारी एम वी राव ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो की शुरुआत में, बच्ची पोल पर एक कदम भी चढ़ने में असफल रहती है। लेकिन कोशिश करते-करते वह पोल के टॉर पर पहुंच जाती है। आईएएस अफसर ने कैप्शन में अरत को अपना गुरु बताया। बता दें कि इस वीडियो को मूल रूप से 2018 में अराट के अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था।

वीडियो को 27 मई को ट्विटर पर फिर से शेयर किया गया। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 2 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बच्ची की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग लड़की के जज्बे से खूब इम्प्रेस हुए। एक यूजर ने बच्ची का वीडियो देखकर कहा- ‘रोनाल्डो इन मेकिंग’।

https://www.instagram.com/p/CPX4Ss6jJen/?utm_source=ig_web_copy_link

यह पहली बार नहीं है जब छोटे बच्ची की वीडियो ने सभी को खुश किया है। इससे पहले भी, उसकी एक्सरसाइज और स्टंट करने के वीडियो वायरल हुए थे, जिससे लोग हैरान रह गए थे। हाल ही में उनकी फुटबॉल खेलते हुए एक क्लिप ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। अरात के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई क्लिप में वह अपनी प्रैक्टिस के दौरान बुद्धिमानी से फुटबॉल पास करते हुई दिखाई दे रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.