नई दिल्ली। देश में इस वक्त मानसून सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में मानसून की और कई राज्यों में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। उसने देश के 22 शहरों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने कहा है कि अगले 2 घंटों के अंदर दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहाना, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, कुरुक्षेत्र , मुजफ्फरनगर, शामली, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला, वाराणसी, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, गोंडा, समस्तिपुर, जौनपुर, गोरखपुर में भारी बारिश की संभावना है और इस वजह से उसने यहां अलर्ट जारी किया है।
गौरतलब है कि बुधवार से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है। बारिश की वजह से दिल्ली के ताप में कमी आई हैं। हालांकि एक दिन पहले मौसम विभाग ने कहा था कि पछुआ हवाओं की वजह से मानसून की स्पीड में कमी आई है इसलिए दिल्ली वालों को मानसून का थोड़ा इंतजार करनाा पड़ेगा लेकिन प्री-मानसून एक्टिविटी ने भी दिल्लीवासियों को मुस्कुराने का मौका दे दिया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 2-3 दिनों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात के कुछ हिस्सों और मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है तो वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में ऑरेज अलर्ट जारी है।
तो वहीं बुधवार को जमकर मुंबई को भिगोने के बाद आज भी यहां भारी बारिश की आशंका है। तो वहीं आज से पूरे कर्नाटक राज्य में भारी वर्षा होने की आशंका है। तटीय जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है।