न्यूज़ डेस्क। बिहार में शुक्रवार को रेल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में नया इतिहास रचा गया। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोसी रेल मेगा ब्रिज समेत रेलवे की 12 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 5 नई ट्रेनों का भी तोहफा दिया। कोसी नदी पर रेल पुल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा दरभंगा, मधुबनी, सुपौल और सहरसा जिले में रहने वाले लोगों को होगा। इसी के साथ ही मिथिलांचल के लोगों का 86 साल पुराना सपना साकार हो गया। बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम की जमकर सराहना की है। उन्होंने ये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके दादाजी का सपना पूरा कर दिया।
प्रसिद्ध फिल्म कलाकार @imSanjaiMishra के दादा जी के समय आई बाढ और भूकंप से कोसी का पुल टूट गया था, जिसके निर्माण का सपना वो बहुत समय तक देखते रहे।
आज 2020 में उनके दादा जी के उस सपने को कोसी रेल महासेतु बना कर PM @NarendraModi जी की सरकार ने पूरा किया है। #BiharKaPragatiPath pic.twitter.com/CPKFfXoBfI
— Piyush Goyal (मोदी का परिवार) (@PiyushGoyal) September 18, 2020
संजय मिश्रा ने कहा- मैं मिथिला का हूं
बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा ने कहा, ‘मैं मिथिला का हूं, जो कि विद्यापति, मधुबनी पेंटिंग्स, अपने लोक संगीत के लिए जाना जाता है। मेरे दादा जी बताते थे 1887 में ब्रिटिश राज में अंग्रेजों ने कोसी नदी के ऊपर एक पुल बनाया था। 1934 में बाढ़ और भूकंप एक साथ आने से ये पुल पूरी तरह से टूट गया। उसके बाद से उसे बनाने की कभी कोशिश नहीं की गई।’
— Sanjay Mishra (@imsanjaimishra) September 18, 2020
‘दादा जी नहीं रहे लेकिन उनका सपना हुआ साकार’
दिग्गज अभिनेता ने आगे कहा कि अब दादा जी नहीं रहे लेकिन उनका सपना साकार हुआ। भारत सरकार ने 2020 में हमारे देश को और बिहार को एक उपहार दिया। कोसी में महासेतु जो कि दो किमी. लंबा है। हम भारत सरकार से वादा करते हैं कि इसे अपना समझेंगे और इसे संभालेंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिग्गज अभिनेता का ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
आज, माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा कोसी रेल महासेतु का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध फिल्म कलाकार @imSanjaiMishra क्या बोले सुनिए👇 pic.twitter.com/ptdMqkHln5
— Central Railway (@Central_Railway) September 18, 2020