J&k पुनर्गठन बिल पास होने के बाद कश्मीर में सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डोभाल, आम लोगों के संग खाया खाना पूछा हाल-चाल

श्रीनगर। NSA राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जम्मू- कश्मीर के दौरे पर है और वह लगातार वहां के सुरक्षा हालातों का जायजा ले रहे हैं। बुधवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां में NSA डोभाल आम लोगों से मिले और सुरक्षा हालातों का जायजा लिया। इस दौरान अजीत डोभालने शोपियां के आम लोगों के साथ बातचीत की और उनके साथ लंच में बिरयानी भी खाया। मिडिया रिपोर्ट की माने तो जो वीडियो तस्वीर दिखाई पड़ रही है उसमे श्री डोभाल कश्मीरियों के साथ साथ खाना सहज रूप से खाना खाते दिखाई पड़ रहे है।

बताया जा रहा है कि अजीत डोभाल ने सुरक्षाबलों से भी मुलाकात की और स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद वह आम नागरिकों से मिले। इस दौरान वह आम लोगों से बातचीत करते भी देखे गए।
ज्ञात हो कि इससे एक दिन पहले मंगलवार को अजीत डोभाल ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मंगलवार को यहां राज भवन में मुलाकात की थी और राज्य के आंतरिक तथा बाह्य सुरक्षा परिदृश्य पर चर्चा की थी। बता दें जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पास होने के बाद से घाटी पर सरकार की पूरी नजर है। क्योंकि सरकार ने अनुच्छेद 370 खत्म किया है, इससे घाटी में किसी तरह की अशांति पैदा न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा है।

राजभवन एक प्रवक्ता ने कहा था कि संसद में जम्मू कश्मीर से संबंधित घटनाक्रमों के मद्देनजर राज्यपाल और डोभाल ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान दोनों ने आम जनता की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर जोर दिया। साथ ही किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए विभिन्न विभागों के लगातार चौकस रहने ,सतर्कता बनाए रखने, और पूर्ण तैयारी रखने की जरूरत पर भी जोर दिया गया।उन्होंने बताया कि राज्यपाल और डोभाल ने विभिन्न विभागों से अपने कामकाज में तालमेल बनाए रखने को भी कहा।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.