योग को घर-घर पहुंचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने उठाया बड़ा कदम, एक मिस्ड कॉल से आएंगे शिक्षक

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार अब दिल्ली के लोगों को मुफ्त में योग कराने जा रही है। दिल्ली सरकार योग कराने के लिए नि:शुल्क शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए 400 योग शिक्षकों को प्रशिक्षित भी किया गया है। सीएम केजरीवाल ने योगा और मेडिटेशन को एक जनआंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ आज से ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात साल में गवर्नेंस के क्षेत्र में कई नए-नए एक्सपेरिमेंट्स किए। जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हैप्पीनेस क्लास हो या देशभक्ति क्लास, स्कूल बहुत अच्छे किए गए।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 25 लोगों का एक ग्रुप 9013585858 पर मिस्ड कॉल करता है, तो दिल्ली सरकार योग कराने के लिए निःशुल्क शिक्षक देगी। इसके अलावा,www.dillikiyogshala.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इस पेज को खोलने के बाद आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी होगी। जिसमें यह बताना होगा कि आपको किस एरिया में और कहां पर योग करने के लिए प्रशिक्षक चाहिए। केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग के लिए मिस्ड काल अवश्य करें और रोजाना सुबह की क्लास में जाकर योग का लाभ उठाएं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.