नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गुरुवार को धमाका हुआ। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। जिसके बाद मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम और डॉग स्क्वायड पहुंची। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट में हुआ धमाका कम तीव्रता वाला था और स्पेशल सेल ने जांच शुरू कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक कम तीव्रता वाले धमाके में एक व्यक्ति के जख्मी होने के बाद एनएसजी टीम और डॉग स्क्वायड रोहिणी कोर्ट पहुंची।
रोहिणी कोर्ट के भीतर एक मामले की सुनवाई के दौरान कम तीव्रता वाला धमाका हुआ। हालांकि धमाके के दौरान जज, वकील और तारीख पर आए लोग कोर्ट रूम में ही मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट रूम नंबर 102 में तैनात एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट रूम नंबर 102 में हुआ कम तीव्रता वाला धमाका लैपटॉप बैग में रखे टीन के बॉक्स में हुआ। इसके अलावा लैपटॉप बैग में तार और बैटरी भी मौजूद थी।
Delhi: NSG team and dog squad reach Rohini Court after one person injured in a low-intensity explosion pic.twitter.com/lJbIwVrZU0
— ANI (@ANI) December 9, 2021