रायपुर। राज्य स्तरीय गुरू घासीदास लोककला महोत्सव दुर्ग जिले के भिलाइ-3 स्थित मंगल भवन के सामने मैदान में 16 और 17 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। गुरू घासीदास लोककला महोत्सव का उद्घाटन समारोह 16 जनवरी को होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम होंगे और अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे। समारोह में विधायक सर्वश्री अरूण बोरा, देवेन्द्र यादव, विद्यारतन भसीन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में 17 जनवरी को दोपहर 2 बजे समापन समारोह होगा। समापन समारोह की अध्यक्षता वन, पर्यावरण और दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया, विधायक सर्वश्री अरूण बोरा, देवेन्द्र यादव, विद्यारतन भसीन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।