नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 नवंबर को सुबह 11 बजे गांधीनगर में पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस दीक्षांत समारोह में लगभग 2600 छात्र डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे।
दीक्षांत समारोह के दौरान, प्रधानमंत्री मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र और जल प्रौद्योगिकी पर उत्कृष्ठता केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान प्रधानमंत्री, पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में ‘अभिनव और उद्भवन केन्द्र” और ‘खेल परिसर’ का भी उद्घाटन करेंगे।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय काफी कम समय में ही विश्व में अपना नाम बनाने में सफल हुई है। यहां कई देशों के छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं।