नई दिल्ली। राममंदिर को लेकर मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक बहादुर शाह जफर के वंशज ने बड़ा बयान दे दिया है। मुगल साम्राज्य के वंशज याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की ख्वाहिश जताते हुए कहा है कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होता है तो हम पहली ईंट रखेंगे और हम मंदिर की नींव के लिए सोने की शिला दान करेंगे।
मुगलों के वंशज याकूब तूसी की पेशकश, अयोध्या में राम मंदिर के लिए दूंगा सोने की ईंट https://t.co/3zzWRn21HY via @e_postmortem
— HrH Prince Yakub Habeebuddin Tucy (@Princeofmoghals) August 18, 2019
इससे पहले भी तुसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस का पक्षकार बनाने की भी मांग की थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका को कोर्ट ने स्वीकार नहीं किया था।
Emperor’s Grandson Prince Yakub Haeebuddin Tucy met with Hon’ble President of India Shri Ram Nath Kovind at Rashtrapati Bhavan,President State New Delhi.. @rashtrapatibhvn @TimesNow @PMOIndia @nytimes @BBCWorld pic.twitter.com/Eputhbnkkj
— HrH Prince Yakub Habeebuddin Tucy (@Princeofmoghals) February 18, 2019
इस याचिका में तुसी ने कहा था कि जमीन को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है, उसके मालिकाना हक के कागज किसी के पास नहीं हैं, ऐसे में मुझे यह अधिकार है कि मैं मुगल वंश का वंशज होने की हैसियत से अदालत में अपनी बात कर सकूं। तुसी ने कहा कि मैं इस मामले में पर अपना विचार रखना चाहता हूं कि विवादित जमीन का मालिकाना हक किसे मिले और मेरी मांग है कि एक बार ही सही मुझे सुना जाना चाहिए।