ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट छग के खिरमन, समप्रित रहे विजेता
रायपुर। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वाराआयोजित ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट में बॉयज डबल्स में छग के खिरमान तांदी, समप्रित शर्मा तथा सिंगल्स में समप्रित शर्मा विजेता रहे। टेनिस संघ के अध्यक्ष विक्रम सिसोदिया, महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, सह सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान एवं सुशिल बालानी ने विजेताओं को पुरुस्कृत किया।
ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट के तहत शुक्रवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसके परिणाम इस प्रकार रहे-बॉयज अंडर 14 सिंगल्स फाइनल में छग के समप्रित शर्मा ने कशित नगराले (महा) को 6-1 ,7-6(4) से, हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। गल्र्स सिंगल्स फाइनल में सेजल भूतड़ा (महा) ने समृद्दि सिंह छग को 6-1, 6-4 से हराकर विजेता रही। गल्र्स डबल्स फाइनल में सेजल भूतड़ा /श्रुति ननसकर(महा) ने अर्शप्रीत /समृद्धि सिंह (छग) को 7-5 ,6-0 से हराकर विजेता रही। बॉयज डबल्स फाइनल में खिरमान तांदी/समप्रित शर्मा (छग)की जोड़ी अचिंत वर्मा /कशित नगराले (महा) को 6-4 ,6-4 से हराकर विजेता रही। इस टूर्नामेंट के रेफरी रुपेंद्र सिंह चौहान, असिस्टेंट रेफरी साक्षी चुग एवं ममता पांडे रहे।
