नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सोमवार को हुई चयन समिति की बैठक में देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के नाम पर मुहर लगाई गई। देर रात खबर आई कि ज्ञानेश कुमार को देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में नियुक्त किया गया। इस संबंध में कानून मंत्रालय ने अधिसूचना भी जारी कर की।
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। इस बैठक में सर्वसम्मति से ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस बैठक पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि इस बैठक को टाल देना चाहिए था, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई लंबित है।
https://x.com/ians_india/status/1891549859242455066
1988 बैच के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार पिछले साल, 2024 मार्च से चुनाव आयुक्त के रूप में काम कर रहे हैं। वे मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सेवानिवृत्ति के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं, राजीव कुमार 18 फरवरी, 2025 को रिटायर हो रहे हैं। ज्ञानेश कुमार के पास प्रशासनिक अनुभव का लंबा सफर रहा है और अब वे देश में निष्पक्ष चुनाव कराने की बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे।
https://x.com/ECISVEEP/status/1891550346805227891
बता दें कि राजीव कुमार ने 15 मई 2022 को भारत के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक चुनावों की देखरेख की। इनमें 2022 में हुए 16वें राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ 11 राज्यों के विधानसभा चुनाव शामिल हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। अब उनकी सेवानिवृत्ति के बाद ज्ञानेश कुमार इस जिम्मेदारी को संभालेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी भूमिका बेहद अहम होगी।