स्काईवॉक टूटने नहीं देंगे – मूणत
रायपुर। लंबी चुप्पी के बाद आखिर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मीडिया से रूबरू होकर भाजपा का पक्ष रखते हुए कहा कि किसी हाल में स्काई वाक टूटने नहीं देंगे, जरूरत पड़ी तो भाजपा इसके लिए आंदोलन भी करेगी। कांग्रेस पर उन्होने राजनीति करने का आरोप लगाया।
मूणत ने कहा कि सरकार प्रदेश में कुछ भी विकास का काम नहीं कर रही है सिर्फ लोगों को भटकाने के लिए स्काईवॉक का मुद्दा उठा रही है. शहर में विकास पर राजनीति चालू हो गई है. लोगों की सुविधा के लिए स्काईवॉक का निर्माण कराया गया है. सड़क की यातायात को कम करने के लिए प्लान बनाया गया था. यह जनता के पैसा से बना है, किसी व्यक्ति की हठधर्मिता का पैसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये राजनितिक विषय नहीं है, इसमें सुविधाओं का कैसे विस्तार करे इस पर विचार की आवश्यकता है. सकारात्मक सोच के साथ कुछ करिए, अब विरोध करने वाले उस दिन प्रेजेंटेशन में मौजूद थे. अब इसे राजनीतिक मुद्दा बना कर ध्यान भटकाया जा रहा है.