दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर स्थित घने जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 9 नक्सली मारे गए। यह मुठभेड़ मंगलवार सुबह उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की एक टीम नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही थी।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस अभियान के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।
इस ऑपरेशन में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और छत्तीसगढ़ पुलिस की विशेष टास्क फोर्स शामिल थी। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली वहां छिपा न हो।