बारिश से पहले विद्युत प्रणालियों को दुरूस्त करने में जुटा विद्युत विभाग

बारिश से पहले विद्युत प्रणालियों को दुरूस्त करने में जुटा विद्युत विभाग

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी द्वारा प्रदेशभर में विद्युत प्रणालियों के मरम्मत एवं संधारण का कार्य इन दिनों तेजी से किया जा रहा है। बारिश से पहले विद्युत प्रणालियों को दुरूस्त करने में जुटे विद्युत विभाग के कर्मचारी विपरीत परिस्थितियों में भी लगातार संचारण-संधारण कार्य में जुटे हुये हैं।

बरसात के पहले विद्युत प्रणालियों के संचारण-संधारण से तेज बारिश ऑधी के समय विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहेगी और वर्षाकाल में संभावित विद्युत दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी। प्रदेश में जारी इस अभियान के संबंध में पॉवर कंपनीज अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला ने बताया कि संचारण-संधारण कार्य के अन्तर्गत पुराने क्षतिग्रस्त लाईनों,खम्बों, ट्रांसफार्मर को बदलने व्यवस्थित करने तथा विद्युत प्रणालियों के करीब आ रहे वृक्षों की कटाई-छंटाई एवं अन्य व्यवधानों के निराकरण के कार्य किये जा रहे हैं। पॉवर कंपनी द्वारा मानसून पूर्व मेंटेनेश के कार्य को जून माह के प्रथम पखवाड़े तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। आपरेशन-मेंटेनेंश के कार्यों को चालू विद्युत प्रणाली में नहीं किया जा सकता है, अत:उपभोक्ताओं को पूर्व सूचना देकर कार्य के समय न्यूनतम समय के लिये बिजली बंद रखी जाती है। यह बताते हुये उन्होंने कहा कि भीषण तूफानी गरमी में बिजली जाने से उपभोक्ताओं को अगर सौ प्रतिशत परेशानी होती है तो निश्चित रूप से बिजली कर्मियों को पॉच सौ प्रतिशत होती है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.