ममता बनर्जी को फिर BJP का झटका, एक और TMC विधायक समेत 4 बड़े नेता हुए BJP में हुए शामिल
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 में नुकसान पहुंचाने के बाद भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटके दे रही है। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक मनिरुल इस्लाम ने बीजेपी ज्वाइन किया। कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में टीएमसी विधायक मनिरुल इस्लाम समेत TMC नेता गदाधर हाजरा, मोहम्मद आसिफ इकबाल और निमाई दास ने भी बीजेपी का दामन थामा।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में आतंक वाली राजनीति चल रही है। मैंने पहले भी कहा कि टीएमसी पार्टी के भीतर भी काफी अतंर्कलह है। दीदी के अहंकार के कारण वहां लोगों का दम घुट रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोगों का विश्वास मोदी जी पर है. मोदी जी न सिर्फ बंगाल के अंदर शांति की स्थापना करेंगे, हिंसा समाप्त करेंगे बल्कि बंगाल का विकास करेंगे।
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो और सीपीएम के एक विधायक भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे। बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे और टीएमसी के निलंबित विधायक शुभ्रांशु समेत तृणमूल के तुषार भट्टाचार्य भी बीजेपी में शामिल हुए थे. इसके अलावा करीब 50 पार्षदों ने भी भाजपा का दामन थामा।
मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ‘जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव हुए उसी तरीके से यहां सात चरणों में लोगों को पार्टी में शामिल करवाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं और कभी भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। आज उसका पहला चरण है।’