काम पसंद नहीं आने पर कारपेंटर की हत्या
अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मन मुताबिक काम नहीं होने से कारपेंटर की हत्या कर दी। आरोपी मृतक के बेटे और उसके एक अन्य साथी का पहले अपहरण किया और उनकी बेदर्दी से मारा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कारपेंटर द्वारा आरोपी मकान मालिक ने अपने कारपेंटर किराएदार से कुछ काम कराया था। ये काम आरोपी मकान मालिक को पसंद नहीं आया । इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस घटना से नाराज मकान मालिक ने बेदर्दी से इतना मारा की कारपेंटर की मौत हो गई। बीच बचाव करने आए कारपेंटर के बेटे और उसके एक अन्य साथी को पहले आरोपी अगवा किया फिर जमकर पिटाई भी की। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।