अंतर्राज्यीय गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर। लगातार चोरी की वारदातें हो रहीं थीं। पुलिस के मुखबिरों की मदद से मप्र के दो आरोपियों को चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजारों के साथ पकड़ लिया। अनूपपुर, बिजुरी निवासी सोनू साहू और लक्की शर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेन से आते थे।दिन के समय उसलापुर और बिलासपुर की कॉलोनियों में रेकी करते थे और मौका मिलते ही धावा बोल देते थे। चोरी किए गए सामान को जबलपुर के सुनार के यहां बेचते थे। इस मामले में पुलिस ने दो चोरों और चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोनू साहू अनूपपुर मप्र, लकी शर्मा पिता बालकृष्ण शर्मा बिजुरी मप्र, महेंद्र सोनी हनुमान ताल जबलपुर को गिरफ्तार किया है।