शराबी दोस्त का साथ पड़ा महंगा
जांजगीर-चाँपा। युवक को शराबी दोस्त का साथ महंगा पड़ गया। शराबी दोस्त ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे नही देने पर उसने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला चाँपा थाना क्षेत्र का है जहाँ का रहने वाला मृतक ननकुनिया देवांगन को उसके दोस्त आरोपी तुलसी पटेल अपने घर ले गया, और ननकुनिया से शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर आरोपी तुलसी पटेल ननकुनिया लात घुसे से जमकर पिटाई कर दी ओर मौके से फरार हो गया। गंभीर चोटे आने से ननकुनिया की मौत हो गयी,घंटो बाद तक जब ननकुनिया घर नही पहुंचा तो मृतक के परिजन उसे ढूंढते हुए आरोपी के घर पहुंचे जहां आरोपी के घर की बाड़ी में ननकुनिया की लाश पड़ी थी, परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस ने आरोपी तुलसी पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
