अभी से झोला उठाकर निकल लिए मोदी जी
रायपुर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किए. दर्शन के बाद रुद्र गुफा पहुंचकर ध्यान लगाया, जिस पर अब कांग्रेस नेताओं ने निशाना साधना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 तारीख का इंतजार करने की बजाए आप अभी से झोला उठाकर निकल लिए, अभी तो जनता के आदेश का ऐलान होना बाकी है।