भाजपा नेताओं को भरोसा मोदी दोबारा बनेंगे पीएम
रायपुर। लोकसभा का चुनाव पूरी तरह सूबे में नरेन्द्र मोदी का चेहरा लेकर ही लड़ा गया है इसमें तयशुदा बात है कि प्रत्याशियों या पार्टी का कोई योगदान नहीं है फिर भी भाजपा के नेता इस बात की दुहाई दे सकते हैं कि विधानसभा की अप्रत्याशित हार का दाग लोकसभा में धुल जायेगा। पार्टी कार्यालय में मतगणना से पहले मंथन शुरू हो गया है और एक
एक सीट की समीक्षा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि देश में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.रमन सिंह ने यह बातें भाजपा की एक बैठक से पहले पत्रकारों से हुई बातचीत में कही है. मतगणना के पहले यह भाजपा की बड़ी बैठक थी. बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, तत्कालीन केंद्रीय राज्य मंत्री रहे विष्णुदेव साय, संगठन मंत्री पवन साय, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चन्द्राकर समेत कई नेता मौजूद थे.