फेसबुक की दोस्ती पड़ गई महंगी,लूट ली इज्जत
रायपुर। झूलेलाल चौक स्थित सुनीता लॉज में युवती को नींद की गोली खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त युवती की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
भटगांव बलौदाबाजार निवासी 28 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत की कि कुछ दिन पहले उसका परिचय फेसबुक के माध्यम से आरोपी प्रशांत चौधरी से हुआ। इसके बाद उन दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। आरोपी ने उसे मिलने के रायपुर बुलाया। इससे युवती उससे मिलने के लिए रायपुर पहुंची और झूलेलाल चौक स्थित सुनीता लॉज में ठहरी थीं। युवती को नींद नहीं आ रही थीं तो उसने नींद की गोली खाई और सो गई। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर वहां से भाग निकला। जब महिला होश में आया तब उसे अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में जानकारी हुई। इसके बाद उसने इसकी शिकायत गंज थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।