सूने घर में चोरी, 2 लाख का जेवर-नगदी पार
रायपुर। बसंत विहार कालोनी गोगांव स्थित लेखापाल के एक सूने मकान में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर वहां रखे करीब दो लाख के जेवर, नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, पर आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक किसी निजी कंपनी में लेखापाल श्रीराम साहू 11 मई को परिवार समेत अपनी भांजी की शादी में मोवा (पंडरी) गया था। वहां वे सभी दो दिन रहकर 13 मई की शाम-रात अपने घर वापस आए। इस दौरान उसके घर का ताला टूटा हुआ था और भीतर आलमारी में रखे सारे सामान बिखरे पड़े थे। इतना ही नहीं, आलमारी में रखे 71 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी चली गई थी। लेखापाल ने घटना की खबर तुरंत गुढियारी पुलिस में दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पूछताछ में लगी है।