क्रॉस फायरिंग की चपेट में आए ग्रामीण की मौत
बीजापुर। पामेड़ के तोंगगुडा इलाके में शनिवार को मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आए एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक कवासी इत्ता पामेड़ के गादी गुडम का निवासी था। गोली लगने के बाद उसे तेलंगाना के भद्राचलम में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।