रिहायशी मकान से पकड़ी गई अवैध शराब
दुर्ग। आबकारी विभाग की टीम की ओर से ग्राम घटियाखुर्द में दबिश देकर अवैध शराब जब्ती की बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें कुल 34.56 बल्क लीटर मदिरा बरामद की गई। कलेक्टर दुर्ग के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी एनएस ठाकुर के मार्गदर्शन में शनिवार को घटियाखुर्द निवासी आरोपी प्रेमिन बाई के रिहायशी मकान से 38 पाव देशी मदिरा मसाला, बल्लू पारधी के मकान से 37 पाव देशी मसाला एवं वंदना निषाद के रिहायशी से 25 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 18 बल्क लीटर मदिरा जब्त कर आरोपितयों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायाकि रिमांड पर लिया गया है। इसी तरह ग्राम घटियाखुर्द में लावारिस हालत में 92 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 16.56 बल्क लीटर मदिरा बरामद किया गया है।