नपा अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा पांच मई को

नपा अधिकारी के रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा पांच मई को

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा नगरपालिका अधिकारी श्रेणी ख एवं ग के रिक्त पदों पर भर्ती की परीक्षा 5 मई को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ के निर्देश पर जिले में 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा में 5 हजार 361 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केन्द्र शासकीय जाज्वल्य देव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर, परीक्षा केन्द्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर खोखराभांठा और परीक्षा केन्द्र केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर मुनुन्द रोड के लिए तहसीलदार जांजगीर श्री पी के गुप्ता, परीक्षा केन्द्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक विवेकानंद मार्ग जांजगीर एवं परीक्षा केन्द्र ज्ञानदीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंक रोड जांजगीर के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला और परीक्षा केन्द्र हनुमान बगस गट्टानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, परीक्षा केन्द्र एच जी एम जयभारत इंग्लिश मीडियम स्कूल जांजगीर और परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर अकलतरा रोड के लिए नवागढ़ के प्रभारी तहसीलदार श्री संजय मीन्ज को उड़नदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा केन्द्र शासकीय एमएमआर स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा वार्ड नंबर 22 जगदल्ला चांपा, लायंस इंग्लिश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा एवं सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीडीएम हास्पिटल के पास चांपा के लिए चांपा के प्रभारी तहसीलदार श्री राम विजय शर्मा और परीक्षा केन्द्र कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली, बरपाली चौक चांपा और परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोजपुर चांपा के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री आर के कृपाल को उड़नदस्ता दल का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.