कॉलेज छात्रा को ट्रक ने कुचला,मौत
बेमेतरा। कॉलेज से परीक्षा दिलाकर घर लौट रही कॉलेज छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक सवार 2 को मामूली चोंटे आई है। ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे से नाराज लोगों ने शहर के पुराना बस स्टैंड में चक्काजाम कर दिया। वे शहर में प्रवेश कर रही ट्रकों व बसों की गति को नियंत्रित करने के साथ बायपास निर्माण की मांग कर रहे थे। करीब घंटेभर के प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। रात होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम आज सुबह किया गया। मृतक छात्रा का नाम दुर्गा मानिकपुरी ग्राम भंवरदा के रूप में सामने आया है।